राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी
X
अजमेर। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में 10 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए थे. परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपने नतीजे राजस्थान बोर्ड की वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्कोर कार्ड DigiLocker से भी डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाना होगा या मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा. बोर्ड ने 10वीं के साथ प्रवेशिका का भी रिजल्ट जारी करेगा.
10वीं की परीक्षा में 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इसमें भी छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्राओं का रिजल्ट 93.46 फीसदी और छात्राओं का 92.64 फीसदी रहा है.
Next Story