पुलिस की नाकाबंदी देख ट्रक छोड़कर भागा तस्कर, 40 लाख रुपये का डोडा जब्त

पुलिस की नाकाबंदी देख ट्रक छोड़कर भागा तस्कर, 40 लाख रुपये का डोडा जब्त
X

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला सुपरविजन में गठित टीम मे मादक पदार्थ पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

अजमेर की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने एक ट्रक में तस्करी कर ले जाए जा रहे करीब 40 लाख रुपये की कीमत का 790 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक को जब्त किया है। वहीं आरोपी ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। फिलहाल नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नसीराबाद सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पुलिस टीम ने झड़वासा चौकी के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका। इतने में चालक ट्रक से उतरकर सड़क के साइड जंगलों की तरफ भाग निकला। पुलिस टीम ने ट्रक चालक का पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस टीम ने ट्रक की जांच की तो ट्रक में काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए थे। इनमें डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस ने ट्रक में से 34 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 790 किलो 225 ग्राम अवैध डोडा पोस्त ट्रक सहित बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Next Story