टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर खारी नदी ब्रिज पर लटका

X
By - भारत हलचल |10 Jun 2024 8:24 PM IST
बिजयनगर (अजमेर) बिजयनगर थाने के अंतर्गत राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बरल गांव के समीप खारी नदी ब्रिज पर ट्रेलर का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ खारी नदी ब्रिज पर लटक गया। बड़ा हादसा होने से टल गया।ट्रक लटकने के बाद ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल। गनीमत रही की किसी को चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर भीलवाड़ा से नसीराबाद तरफ जा रहा था। खारी नदी ब्रिज पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर लटक गया। सूचना मिलते ही बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेलर को सडक़ के किनारे किया गया।
Next Story
