मालगाड़ी की टक्कर से युवक की मौत

मालगाड़ी की टक्कर से युवक की मौत
X

अजमेर। सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास सुबह करीब आठ बजे एक युवक पटरी पार करते हुए मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद आरपीएफ की टीम भी पहुंची और मृतक की शिनाख्ती के लिए उसके कपड़ों की तलाशी ली लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया और बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया। पुलिस आस पास में मृतक की शिनाख्ती के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही यह सुसाइड है या हादसा, इसे लेकर जांच में जुटी है।

Next Story