अजमेर में 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग लापता

अजमेर । जिले के नसीराबाद से 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने दोस्त की मदद से बेटी को स्कूटी पर बैठाकर ले गया। नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिता ने दी रिपोर्ट में बताया- उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी क्लास 9वीं में पढ़ती है। रात साढ़े सात बजे से गुमशुदा है। आस पास व रिश्तेदारों में पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला। शक है कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसे बहला फुसला कर ले गया। पड़ोसी युवक भी घर से लापता है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि पड़ोसी युवक व उसका दोस्त उसे एक्टिवा पर लेकर गए। बेटी नाबालिग व नासमझ है। कोई अनहोनी हो सकती है। बेटी का अपहरण होने से परिवार सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story