94 यूनिट रक्तदान

X
By - vijay |26 Oct 2025 11:31 PM IST
कबराड़िया सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत जाली चौरा पर शिविर में 94 यूनिट रक्तदान हुआ। निदेशक नारायण वैष्णव ने बताया कि शिविर का शुभारंभ करने दिलीप जायसवाल ने किया।
शिविर में रक्तवीरों का सम्मान किया गया। संस्था के संयोजक ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। शिविर में लगभग 45 से अधिक युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदाताओं को रक्तदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Next Story
