मजदूूरों से भरी पिकअप खारी नदी में गिरी

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 Sept 2024 3:39 PM IST
अजमेर। केकड़ी क्षेत्र के धुंधरी गांव के पास खारी नदी के पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया । मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी नदी में गिर गई । यह दुर्घटना तब हुई जजब पिकअप धुंधरी और टाकांवास गांव के बीच स्थित पुलिया से गुजर रही थी। पिकअप गाड़ी में सवार मजदूर फसल काटने जा रहे थे और अधिकांश मजदूर पिकअप के केबिन के ऊपर बैठे थे । अचानक गाड़ी़ अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिससे गाड़ी और उसमें सवार सभी मजदूर पुलिया से नीचे पानी में गिर गये ।
Next Story
