पुष्कर मेले में आए भैंसे ने लंच में खाए काजू-बादाम

पुष्कर मेले में आए भैंसे ने लंच में खाए काजू-बादाम
X

अजमेर। पुष्कर में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में पशुओं का आना जारी है। मेला ग्राउंड में टूरिस्ट व पशुपालकों की चहल-पहल जारी है। पशुओं की खरीद-फरोख्त जारी है। रेतीले धोरों में पशु और पशुपालकों की आवक जारी है। अब तक 5 हजार से ज्यादा पशु पहुंच चुके हैं। इनमें 3 हजार से ज्यादा घोड़े-घोड़ी शामिल हैं। जबकि ऊंटों की संख्या करीब डेढ़ हजार है।

गंगा नगर के इंजीनियर भरत कुमार अपने 800 किलो के भैंसे को लेकर रेतीले धोरों में मंगलवार को पहुंचे है। भैंसा की कीमत 35 लाख बताई और 35 लाख तक बोली लग चुकी है। साबरमती मुर्रा नस्ल का भैंसा है। करीब 3 साल 2 माह का है। अब तक 35 बच्चे हो चुके है। एक ब्रिडिंग के दस हजार रुपए लेता है। मालिक ने लंच में काजू बादाम खिलाए।

Next Story