डिप्टी सीएम दीया कुमारी का किशनगढ़ दौरा, कहा-अब मजदूरी नहीं, 'स्थायी आय' का माध्यम बनेगा 'ग्रामीण रोजगार'

किशनगढ़ । डिप्टी सीएम दीया कुमारी किशनगढ़ दौरे पर है. पाटन गांव में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब मजदूरी नहीं, 'स्थायी आय' का माध्यम ग्रामीण रोजगार बनेगा. सरकार की योजनाएं अब केवल दैनिक मजदूरी तक सीमित नहीं होगी. बल्कि ग्रामीणों को कौशल और आत्मनिर्भरता से जोड़कर स्थायी आय सुनिश्चित करेंगी.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि अब 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का दिया जाएगा रोजगार, जिससे श्रमिकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. जल संरक्षण, सिंचाई, डेयरी, पशुपालन, वेयरहाउस और स्वयं सहायता समूहों (SHG)को प्राथमिकता दी जाएगी. योजनाएं कागजों तक सीमित न रहे, इनका लाभ सीधे 'गांव की चौपाल' तक पहुंचना चाहिए. यह योजना गरीब विरोधी नहीं, बल्कि श्रमिकों को सम्मान और उज्ज्वल भविष्य देने वाली है. केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में आमजन को लाभकारी योजनाओं का फायदा मिल रहा है. जिला कलेक्टर लोकबंधु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दीया कुमारी ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक:
इससे पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. आरके कम्युनिटी सेंटर में आयोजित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से जुड़ी सड़क, बिजली पानी सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर लोकबंधु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि बैठक में आगामी बजट को लेकर चर्चा हुई. आगामी बजट में वही काम लिया जाएगा जो सचमुच में धरातल पर उतरने योग्य होगा. हमारी सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करती काम करके दिखाती है. जो काम टेक्निकली नहीं हो सकता उसकी सिर्फ घोषणा करने से क्या फायदा. जो व्यक्ति काम करता है उसे ही उस योजना का फायदा मिलना चाहिए.
