भारतमाला सड़क परियोजना के विरोध में किसानों का कलेक्ट्रेट पर धरना

भारतमाला सड़क परियोजना के विरोध में किसानों का कलेक्ट्रेट पर धरना
X

अजमेर। भारतमाला सड़क परियोजना के विरोध में किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए परियोजना को तत्काल निरस्त करने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

किसान महापंचायत अजमेर के जिला अध्यक्ष बालूराम भीचर ने बताया कि अजमेर जिले के चार उपखंडों में भारतमाला सड़क परियोजना के तहत किसानों की बेशकीमती जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसका किसान जोरदार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस क्षेत्र में जमीन के आकार बेहद छोटे हैं और परियोजना लागू होने पर कई किसान परिवार भूमिहीन हो जाएंगे, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में किसान खेती के साथ पशुपालन भी करते हैं, लेकिन परियोजना के चलते चारागाह भूमि के अधिग्रहण से पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इन्हीं कारणों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर जिला कलेक्टर से परियोजना निरस्त करने की मांग की है।

Tags

Next Story