जिला न्यायालय के बाहर वकीलों ने सड़क जाम कर पीडब्ल्यूडी अधिकारी से की मारपीट

जिला न्यायालय के बाहर वकीलों ने सड़क जाम कर पीडब्ल्यूडी अधिकारी से की मारपीट
X

अजमेर । जयपुर रोड पर जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर वकीलों ने सड़क को दोनों तरफ से जाम कर दिया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस का पुलिस बल और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले को सुलझाने के लिए पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी को बातचीत के लिए बुलाया गया।

बातचीत के दौरान कई एडवोकेट आक्रोशित हो गए। इस दौरान, अधिवक्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को अधिवक्ताओं के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं की ओर से रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी से मारपीट की सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह मौके पर पहुंच गए। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा की गई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब ढाई घंटे बाद कोर्ट के बाहर जाम खोल दिया गया।

Tags

Next Story