विधायक शत्रुघ्न गौतम को योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रण, विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से हुए प्रभावित

विधायक शत्रुघ्न गौतम को योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रण, विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से हुए प्रभावित
X

केकड़ी (अजमेर) _महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में आगामी 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. लारा शर्मा एवं डॉ. राजू शर्मा ने रविवार को विधायक शत्रुघ्न गौतम से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सादर आमंत्रण प्रदान किया।

विधायक गौतम ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए योग दिवस जैसे वैश्विक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सहभागिता को गौरव की बात बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की और संस्थान की कार्यप्रणाली, नवाचारों एवं उपलब्धियों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अग्रणी भूमिका रही है। अजमेर विश्वविद्यालय द्वारा योग दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति रुचि बढ़ाने का कार्य करेगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि योग दिवस के आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम में प्रातःकालीन योगाभ्यास, विशेषज्ञों के व्याख्यान तथा योग से संबंधित प्रदर्शनियों का आयोजन प्रस्तावित है।

Tags

Next Story