राजस्थान में तीन सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, कई घायल

राजस्थान में तीन सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, कई घायल
X



राजस्थान में रविवार को हुए तीन अलग अलग सड़क हादसों में कुल नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उदयपुर, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों में हुए इन हादसों से पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है।

उदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर भीषण दुर्घटना




उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में पीर बावजी के पास रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक छह वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्थरों से भरा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने चल रहे टैंकर से जा टकराया। इसके बाद पीछे से आ रही फॉर्च्यूनर कार सहित तीन अन्य कारें भी एक के बाद एक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि फॉर्च्यूनर कार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी और पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

हादसे के बाद हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फॉर्च्यूनर कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने में सबसे अधिक समय लगा। करीब दो घंटे बाद शाम साढ़े सात बजे क्षतिग्रस्त वाहनों और पत्थरों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।

गिर्वा सर्किल के डीएसपी गोपाल चंदेल ने बताया कि मृतकों के शव गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि वाहनों में फंसे लोगों को निकालना बेहद मुश्किल था।

हादसे में घायल उदयपुर के नाई गांव निवासी प्रताप सिंह उम्र 65 वर्ष, गगांधर उम्र 40 वर्ष और बंशीलाल उम्र 50 वर्ष को गंभीर हालत में उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं गुजरात के साबरकांठा निवासी विक्रम हीराजी ठाकुर उम्र 29 वर्ष का गोगुंदा अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य घायलों को भी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल से गुजर रहे भाजपा उदयपुर देहात के जिलाध्यक्ष पुष्करलाल तेली ने बताया कि पिंडवाड़ा की ओर से आ रहा ट्रेलर बेकाबू हो गया था, जिसके बाद एक के बाद एक वाहन उसकी चपेट में आते चले गए। उन्होंने बताया कि आठ से अधिक लोग अलग अलग गाड़ियों में फंसे हुए थे।

बूंदी में ट्रक ने दंपती और मासूम को कुचला

बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सादड़ी रोड क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोटा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक ने बाइक सवार दंपती और उनके दो साल के बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक तीनों को कुचलता हुआ निकल गया, जिससे सांवलपुरा निवासी सुंदर सिंह उम्र 35 वर्ष, उनकी पत्नी राजकौर उम्र 30 वर्ष और उनका मासूम बच्चा मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को तालेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मृतकों की पहचान आधार और जन आधार कार्ड से की गई।

सवाई माधोपुर में ट्रक और कार की टक्कर

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया नंबर 181 कावड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतकों में से एक युवक की पहचान सोनू उम्र 28 वर्ष पुत्र जोगिंदर निवासी हिसार के रूप में हुई है। दूसरे युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इन तीनों हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Story