अजमेर थियेटर फेस्टिवल मे होगी रसधारा सांस्कृतिक की प्रस्तुति - भोपा भेरुनाथ

अजमेर | रसधारा सांस्कृतिक संस्थान के संस्थापक गोपाल आचार्य द्वारा लिखित एवं निर्देशित राजस्थानी/मेवाड़ी भाषा में भोपा भेरुनाथ नाटक का मंचन अजमेर मे चल रहे 4 दिवसीय अजमेर थियेटर फेस्टिवल मे होगा इस फेस्टिवल में 27 से 30 मार्च तक भोपाल, जोधपुर, बीकानेर एवं भीलवाड़ा के नाटकों की प्रस्तुति होगी |
इस नाटक में एक स्त्री के आत्मविश्वास के क्षरण एवं पुनर्वास की कथा को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है l रसधारा के 25 नाट्य विद्यार्थियों का यह दल निरन्तर देश के अनेक स्थानों पर अपनी नाट्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की प्रशंसायें बटोर रहा है ।
स्मरणीय है इसी माह में देश के विख्यात बीकानेर थियेटर फेस्टिवल में रसधारा के नाटक "भीड़ भरा एकान्त " और बातपोशी पर आधारित " बात बतंगड़ " का प्रदर्शन नाट्य विधा में प्रयोग धर्मी मंचन के रूप में बहुत सराहे गये ।
रवि ओझा, अनुराग सिंह, कुलदीप सिंह, हितेश, देवराज पुरोहित, हरिसिंह चौहान,दुष्यन्त व्यास, प्रभु प्रजापत, स्निग्धा, रेखा जैन, सुरेंद्र शिवांगी बैरवा, विभूति चौधरी, निष्काम राठी, अंकित शाह, रणजीत सिंह, गरिमा पंचोली, पूजा गुर्जर,अनिमेश आचार्य, नंद किशोर शर्मा, आशीष खैर, गौरव चौधरी, दिनेश कोठारी, दीपक पारीक द्वारा अपनी अपनी भूमिकाओं को बेहतरीन तरीके से निभाया गया।