RPSC ने 2026 की भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर किया जारी, 16 परीक्षाओं की तिथियां घोषित



राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी इस कैलेंडर में कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां तय की गई हैं, जबकि 5 तिथियां अन्य संभावित परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इनमें से दो परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित पद्धति से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कैलेंडर आयोग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जारी किया गया।

आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया कि वर्ष 2026 की भर्ती परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी से डिप्टी कमांडेंट परीक्षा 2025 से होगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जनवरी से नवंबर 2026 के बीच 16 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर के बीच 5 तिथियां अन्य परीक्षाओं के लिए सुरक्षित रखी गई हैं, ताकि भविष्य में घोषित होने वाली भर्तियों को भी समय पर आयोजित किया जा सके।

कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं को लेकर अध्यक्ष साहू ने बताया कि पारदर्शिता और आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड कराई जाएंगी। इनमें लेक्चरर आयुर्वेद विभाग की परीक्षा 12 जनवरी 2026 को और सहायक विद्युत निरीक्षक ऊर्जा विभाग की परीक्षा 1 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आयोग इससे पहले भी वर्ष 2012 से 2018 के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है।

अभ्यर्थियों की तैयारी को लेकर साहू ने कहा कि परीक्षा कैलेंडर समय से जारी करने का उद्देश्य उम्मीदवारों को बेहतर योजना बनाने का अवसर देना है। परीक्षा तिथि पहले से घोषित होने पर अभ्यर्थी मानसिक रूप से तैयार रहते हैं और तय समय सीमा में अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2025 के परीक्षा कैलेंडर का पूरी तरह पालन किया गया था और उसी तर्ज पर वर्ष 2026 में भी सभी परीक्षाएं समयबद्ध ढंग से आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।

Next Story