अजमेर में नाकाबंदी कर तस्कर को किया गिरफ्तार:कार से 890 ग्राम अफीम पकड़ी, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

अजमेर में नाकाबंदी कर तस्कर को किया गिरफ्तार:कार से 890 ग्राम अफीम पकड़ी, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
X

अजमेर । आदर्श नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई अंजाम दिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कार से 890 ग्राम अफीम बरामद की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

वहीं कार्रवाई के दौरान मनीष बडगूजर भी मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, मामले की जांच अलवर गेट थाना प्रभारी को दी गई है।

आदर्श नगर थाना पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी। तभी पुलिस ने एक कार को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो वह घबरा गया। टीम की ओर से कार को चेक किया गया तो एक थैली में मादक पदार्थ बरामद हुआ। युवक से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खाती मोहल्ला पुलिस थाना रामगंज निवासी अस्तित्व तिवारी (22) पुत्र नवल किशोर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 890 ग्राम अफीम और एक कार जब्त की गई है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में दीपक नाम के व्यक्ति से अफीम खरीदने की जानकारी दी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story