अजमेर स्कूलों में आज भी रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

अजमेर स्कूलों में आज भी रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
X

अजमेर । जिले के विद्यालयों में गुरुवार को 12 सितंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मौसम विभाग एवं अन्य अभिकरणों द्वारा अजमेर जिले के लिए अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की संभावना के अलर्ट को ध्यान में रखकर यह आदेश जारी किया गया है।

जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कल भी कक्षा एक से 12वीं तक के सरकारी में प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों के अवकाश की घोषणा की है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि विद्यार्थियों को संभावित अनहोनी से बचाने एवं व्यापक विद्यार्थी हित और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्रथम से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को पूरी तरह से अवकाश रहेगा।

Tags

Next Story