आईटीआई के बाहर दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, दोस्त गंभीर

अजमेर । माखुपुरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा माखुपुरा स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जेएलएन अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
आदर्श नगर थाने के एएसआई सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि सूचना बुधवार देर रात थाने में मिली थी। मौके पर पहुंचने पर एक युवक मृत अवस्था में मिला, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था। मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की गई।
हादसे में नया बड़गांव निवासी जय जांगिड़ (18) पुत्र भगवान शर्मा की मौत हुई है। वहीं चंद्रवरदायी निवासी उसका दोस्त नीव शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।
पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि जय जांगिड़ अपने दोस्त नीव शर्मा के घर गया हुआ था। दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी आईटीआई कॉलेज के बाहर पहले ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी और बाद में एक अन्य वाहन ने कुचल दिया। जय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीव गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि दोनों युवक एक ही स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
