दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर शनिवार से

दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर  शनिवार से
X

चित्तौड़गढ़ कांग्रेस के विभाग राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर शनिवार से प्रातः 9: बजे, जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रारंभ होगा। इस शिविर का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। शिविर में चित्तौड़गढ़ जिले से और अन्य जिलों से लगभग 200 जनप्रतिनिधि एवं सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे।

इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य कांग्रेस में वैचारिक कैडर निर्माण, सशक्त नेतृत्व का विकास तथा आगामी पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना है। यह शिविर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को संगठित करने तथा संगठनात्मक नीतियों से उन्हें प्रशिक्षित करने का एक सुविचारित प्रयास है।

शिविर का संचालन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी. यादव के मार्गदर्शन में किया । समापन सत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिससे यह शिविर और भी प्रेरणास्पद बन जाएगा।

इस शिविर में अनेक वरिष्ठ नेता एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति सुनिश्चित है, जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरू लाल चौधरी, डेयरी चेयरमैन व बड़ी सादड़ी प्रत्याशी बद्री लाल जाट, पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा, राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रशिक्षण प्रभारी आजाद पालीवाल प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Next Story