अजमेर में दो ट्रेलर की भिड़ंत, एक की मौत,तीन घायल

अजमेर। जिले के मांगलियावास बाईपास पर बुधवार रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 8.30 बजे उस समय हुआ, जब ब्यावर के रास निवासी चालक रोशन काठात अजमेर में सीमेंट खाली कर लौट रहा था। मांगलियावास बाईपास पर स्थित एक होटल के पास तेज रफ्तार में उसका ट्रेलर बेकाबू हो गया। ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जा घुसा और सामने से आ रहे टाइल से लदे ट्रेलर को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाइल से भरा ट्रेलर सड़क किनारे खाई में पलट गया, जिससे उसका चालक किशन घायल हो गया। वहीं सीमेंट से भरे ट्रेलर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते चालक अशोक सिंह रावत केबिन में फंस गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाने से एएसआई रामस्वरूप सोयल, हाईवे पेट्रोलिंग टीम और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। केबिन में फंसे अशोक सिंह रावत को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान अशोक सिंह रावत की मौत हो गई।
इस मामले में घायल सिकंदर मेहरात की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच जारी है।