पश्चिम बंगाल भी हमारा ही है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पश्चिम बंगाल भी हमारा ही है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
X

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में जहां भी बुलावा मिलेगा, वहां गीता पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम देशद्रोही नहीं हैं, हम सनातन धर्म के काम करने वाले लोग हैं और पूरे देश के लिए जाते हैं। पश्चिम बंगाल भी हमारा ही है।

विपक्ष की ओर से लगाए जाने वाले इस आरोप पर कि वे वहीं जाते हैं जहां चुनाव होते हैं, शास्त्री ने जवाब दिया कि हम किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए हमारा कोई राजनीतिक विपक्ष भी नहीं है। बाकी बातों को लोग अपनी दृष्टि से देखते हैं।

बंगाल में बाबरी विवाद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर वहीं जाकर बोलेंगे, और तब खबर आप तक पहुंच जाएगी। मुस्कराते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मुद्दे राजनेताओं के होते हैं, हम धार्मिक गुरु हैं, इसलिए हमसे गीता और रामायण के बारे में पूछें।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को जयपुर पहुंचे, जहां वे कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के विवाह समारोह में शामिल हुए। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे पश्चिम बंगाल में होने वाले उनके गीता पाठ कार्यक्रम को लेकर बातचीत की।

Next Story