युवक ने किया सुसाइड:शादी समारोह से लौटने के बाद घर में लगाया फंदा

अजमेर । रामगंज थाना क्षेत्र स्थित गौतम नगर निवासी युवक ने घर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।
मृतक के चाचा सतवीर ने बताया कि उसका भतीजा प्रकाश रात को शादी से आने के बाद अपने कमरे में चला गया। सुबह जब परिवार उठा तो कमरे की लाइट जली हुई थी। कमरे को खोलकर देखा तो प्रकाश(20) फंदे पर लटका हुआ था।
चाचा ने बताया कि पड़ोसियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मौका मुआयना कर फांसी के फंदे से उसे उतारा और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
भतीजा ट्रेन में मोबाइल एसेसरीज बेचने का काम करता था। भतीजे ने सुसाइड क्यों किया इसकी जानकारी नहीं है। रामगंज थाना पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
