राजस्थान में फिर तेज बारिश का अलर्ट, 25 से 30 सितंबर तक यहां बरसेंगे बादल,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो रहा है। हालांकि यह समय मानसून की विदाई का है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू होती है लेकिन बादलों का परिसंचरण एक बार फिर से बदला है और आसमान में बारिश की गतिविधियां शुरू हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 25 सितंबर से मानसून फिर हरकत में आने वाला है। बुधवार को प्रदेश के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद गुरुवार 26 सितंबर के लिए 16 और शुक्रवार 27 सितंबर के लिए 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 24 सितंबर के लिए बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी मंगलवार को इन सात जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है।
25 सितंबर को 16 जिलों में अलर्ट
इसी तरह बुधवार 25 सितंबर के लिए 16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है जिनमें बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर में अलर्ट जारी किया गया है।
26 सितंबर को 24 जिलों में जमकर होगी बारिश
गुरुवार 26 सितंबर के लिए प्रदेश के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है जिनमें झुंझुनूं और सीकर को छोड़कर पूर्वी राजस्थान के सभी 21 जिले अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर के साथ पश्चिमी राजस्थान के तीन जिले जालौर, नागौर और पाली शामिल है।
पांच दिन तक बारिश होते रहने की संभावना
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में आगामी 5 दिन तक बारिश की गतिविधियों होते रहने की संभावना है। यानी 25 सितंबर से शुरू होने वाला बारिश का दौर 30 सितंबर तक जारी रह सकता है। 24 से 27 सितंबर तक मुख्यत पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश की संभावना है जबकि 28 से 30 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। 30 सितंबर के बाद यानी 1 अक्टूबर से मानसून की विदाई तेजी से शुरू हो सकती हैं।
तापमान के साथ बढ़ रही उमस
मौसम बदलने के साथ अधिकतम तापमान में लगातार बढोतरी हो रही है। इससे गर्मी के साथ उमस भी बढ़ रही है। सोमवार को प्रदेश के 17 जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। चार जिलों का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बीकानेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर और फलोदी में 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह धौलपुर में 38.8, बाड़मेर में भी 38.8, जालौर में 38.6, चूरू में 37.6 और करौली 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।