राजस्थान के 30 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

राजस्थान के 30 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
X

जयपुर: मानसून की बारिश धीरे-धीरे पूरे राजस्थान को कवर कर रही है। शनिवार को आगे बढ़ते हुए मानसून शेखावाटी तक पहुंच गया। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान कवर हो गया, लेकिन पश्चिमी राजस्थान तक पहुंचने में अभी दो दिन और लगेंगे। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आज रविवार को प्रदेश के 30 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। बाड़मेर , जैसलमेर और जोधपुर को छोड़कर सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को जयपुर सहित बीस से ज्यादा जिलों में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।

10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर शामिल है। भारी बारिश की संभावना वाले इन 10 जिलों में से चार जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में रेड अलर्ट (अति भारी बारिश होने) की चेतावनी दी गई है। भारी और अति भारी बारिश वाले जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की भी संभावना जताई गई है।

जानिए कहां कितना बरसे बादल

शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में 175 एमएम दर्ज की गई। नवगठित जिले कुचामन डीडवाना में हुई। वहां 121 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। राजसमंद के आमेट में 79 एमएम, जोधपुर जिले के बालेसर में 77 एमएम, पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में 68 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। अजमेर से अलग होकर बने केकड़ी जिले में भी 30 एमएम बारिश हुई।

जोधपुर में कार बही, कारोबारी सहित 3 की मौत

तेज बारिश के दौरान शनिवार को जोधपुर जिले में एक कारोबारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही कार में सवार थे। जोधपुर शहर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले हरिप्रकाश भंडारी अपने रिश्तेदार संपत्त लाहोटी, उर्मिला लाहोटी और सूरजमाधना के साथ राधा रानी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। कार अटिया नाला पुलिया पर पहुंची तो पानी के तेज बहाव के चलते कार रपट में बह गई। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किए। एक महिला को बचा लिया गया, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हरि प्रकाश भंडारी, संपत्त लाहोटी और उर्मिला लाहोटी शामिल हैं।

Tags

Next Story