भीलवाड़ा सहित इन जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट

X
By - भारत हलचल |13 May 2025 10:01 AM IST
भीलवाड़ा मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर शामिल हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। बीकानेर सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं अजमेर में अधिकतम 38.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 37 डिग्री, अलवर में 39.5 डिग्री, जयपुर में 40.1 डिग्री, पिलानी में 40.5 डिग्री, सीकर में 38 डिग्री और कोटा में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं जोधपुर में 39.8 डिग्री तथा गंगानगर में 41.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
Next Story
