तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

राजस्थान में आज सुबह से आंधी और बारिश के अलर्ट जारी हो रहे हैं। एनसीआर में तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते दिल्ली से जयपुर की तरफ आने वाली कई उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका है। वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार देर शाम राजधानी जयपुर वे इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हुई, वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई।
ताजा अलर्ट के अनुसार अगले तीन घंटों में अलवर, भरतपुर और धौलपुर और आसपास के क्षेत्रों में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, करौली, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, सीकर, चूरू और झुंझुनू में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
जैसलमेर देश का सबसे गर्म शहर
पूरे देश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बाड़मेर में 46.1 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। प्रदेश के अन्य शहरों में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 42.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 42.4 डिग्री, अलवर में 39 डिग्री, जयपुर में 40.8 डिग्री, सीकर में 41.5 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45 डिग्री, फलौदी में 44.2 डिग्री, बीकानेर में 44.9 डिग्री, गंगानगर में 43.3 डिग्री और चूरू में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
एनसीआर में तेज तूफान, कई उड़ानें जयपुर डायवर्ट
दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब होने की वजह से कई उड़ानों को डायवर्ट किया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक बंगलूरू से दिल्ली और पूणे से दिल्ली जाने वाली उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया है।
