कुशलपुरा में आग से 100 मन से अधिक बाजरे की पुलियां राख, ग्रामीणों ने तीन घंटे में पाया काबू
अलवर। क्षेत्र के गांव कुशलपुरा में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने से किसान द्वारा एकत्रित की गई करीब 100 मन से अधिक बाजरे की पुलियां जलकर राख हो गईं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तीन घंटे की मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गांव के नजदीक किसान विश्राम, पतराम हाकम ने बाजरे की पुलियां एकत्रित कर रखी थीं। स्थानीय निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह करीब 10:48 बजे अचानक पुलियों में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी तो ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद सामूहिक प्रयास से तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझ जाने से आसपास रखी अन्य किसानों की पुलियां बच गईं।
किसान सिब्बाराम गुर्जर ने बताया कि करीब 10 दिन पहले सरसों की बुवाई के लिए खेत से बाजरे की पुलियां हटाकर गांव के पास एक खाली स्थान पर रखी थीं। गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से इन सभी पुलियों में आग लग गई, जिससे करीब 100 मन से अधिक की कड़बी जलकर राख हो गई। अब पशुओं के चारे की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
