चाकू की नोंक पर फैक्ट्री मालिक से लूटे 3.83 लाख, दिनदहाड़े किया हमला

चाकू की नोंक पर फैक्ट्री मालिक से लूटे 3.83 लाख, दिनदहाड़े किया हमला
X

अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री के मालिक के साथ लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खैरथल निवासी कमल लालवानी से चार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर 3.83 लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन लूट लिया।

जानकारी के अनुसार कमल लालवानी की फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री एमआईए क्षेत्र में स्थित है। रविवार सुबह करीब 8 बजे वे खैरथल से अलवर के लिए निकले थे। लगभग 9 बजे विजय मंदिर थाना क्षेत्र के नाली मोड़ पर जब वे लघुशंका के लिए उतरे तभी दो मोटर साइकिलों पर सवार चार युवकों ने उनके साथ मारपीट की और गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। सामने का शीशा न टूटने पर उन्होंने साइड का शीशा तोड़ा और डैशबोर्ड में रखे 3.83 लाख रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने कमल पर चाकू से वार किए, उनके कंधे और हाथ में गहरे घाव हो गए और पैर पर पत्थर मारने से पैर का मांस फट गया। उन्होंने कहा कि बदमाश मेरी जेब में रखे रुपये, मोबाइल और सोने की अंगूठी भी लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद घायल कमल खुद थाने पहुंचे, जहां से उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। उनके भाई गिरीश कुमार ने विजय मंदिर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। एसएचओ बृजेश तंवर ने बताया कि घायल होने के कारण कमल के बयान नहीं लिए जा सके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story