200 फीट रोड पर तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक को टक्कर मारी, स्कूल संचालक की मौत

अलवर |200 फीट रोड पर पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में तेज रफ्तार टेम्पो ने एक बाइक सवार का टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक केसरोली रोड के पास एक निजी स्कूल का संचालक था।
शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्थानीय 200 फीट रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान शिवाजी पार्क, अलवर निवासी 43 वर्षीय मुकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है। वे केसरोली मोड़ के पास एक निजी स्कूल का संचालन करते थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मुकेश कुमार स्कूल से बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'महात्मा गांधी के राम के नाम पर बिल, इससे बेहतर क्या हो सकता है', कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा
टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश कुमार सड़क पर गिर पड़े और टेंपो के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। मुकेश कुमार के असमय निधन से परिवार में शोक की लहर है।
