ट्रेलर की टक्कर से युवक-युवती की मौत

By - मदन लाल वैष्णव |29 May 2025 3:38 PM IST
अलवर । अलवर के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना नंगली मेघा गांव के पास हुई। पुष्पेंद्र सिंह (21) और राधा नामक युवक-युवती एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगर की ओर आ रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुष्पेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राधा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
