अलवर आगार को जल्द मिलेगी एसी बस: दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

By - मदन लाल वैष्णव |17 May 2024 1:44 PM IST
अलवर । अलवर से दिल्ली जाने वाली यात्रियों के लिए अलवर आगार जल्द ही एक नई सेवा शुरू करने जा रहा है। यह सेवा इससे पहले जयपुर से चलने वाले यात्रियों को ही मिलती थी. लेकिन अब रोडवेज प्रशासन ने अलवर आगार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अलवर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत प्रदान की है. अलवर आगार को रोडवेज प्रशासन की ओर से चार एसी बस की मंजूरी मिल गई है ।
अलवर डिपो के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा ने बताया कि रोडवेज की ओर से एसी बसों का प्रस्ताव मांगा गया था. अलवर से दिल्ली जाने वाले गाड़ियों में यात्री भार अधिक है. ऐसे में यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए अलवर डिपो की ओर से रोडवेज प्रबंधन को चार ऐसी बसों के लिए प्रस्ताव दिया ।
Next Story
