अलवर में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

अलवर। एसडीएम श्याम सुन्दर चेतीवाल की अध्यक्षता में 17 दिसंबर 2025 को राउमावि कठूमर में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त पीईईओ और संस्था प्रधान (उमावि) उपस्थित रहे।
बैठक में सभी संस्था प्रधानों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें पालनहार, जनआधार प्रमाणीकरण, छात्रवृत्ति और शाला दर्पण से संबंधित सभी मॉड्यूल शामिल थे। उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित प्रधानाचार्यों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राधेश्याम चौधरी सीबीईओ कठूमर, समाज सुरक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार, प्रोग्रामर ललित अवस्थी, रोशनलाल जाटव एसीबीईओ द्वितीय कठूमर, देशराज बैरवा आरपी प्रथम, लाखन सिंह आरपी द्वितीय, नरेंद्र चौधरी कैशियर, पंकज शर्मा वरिष्ठ सहायक, शंकर सिंह मीना कनिष्ठ अभियन्ता और गौरव मित्तल एमआईएस भी उपस्थित रहे।
