प्लेटफार्म पर मिला व्यक्ति का शव, ग्रामीणों में फैल गई सनसनी

खेड़ली, अलवर। खेड़ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आज सुबह एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। सुबह गश्त पर निकले खेड़ली आरपीएफ चौकी प्रभारी मुलचंद मीणा और हैड कांस्टेबल वनय सिंह को प्लेटफार्म पर शव दिखाई दिया।
सूचना मिलते ही आरपीएफ चौकी प्रभारी ने मृतक के परिजनों तथा जीआरपी बांदीकुई को जानकारी दी। मृतक की पहचान रमन जाटव, निवासी नंगला भावला (खेड़ली) के रूप में हुई है।
आरपीएफ द्वारा शव को खेड़ली उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुँचाया गया। परिजनों के आने के बाद घटना की पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी। प्रारंभिक आशंका है कि प्लेटफार्म पर बनी कुर्सियों से नीचे गिरने के कारण मौत हुई हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि खेड़ली स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस चौकी नहीं होने के कारण बांदीकुई से जीआरपी पुलिस के पहुँचने में कई घंटे लग जाते हैं। किसी भी दुर्घटना या ट्रेन से जुड़े हादसों की स्थिति में लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।
