सरिस्का बाघ अभयारण्य में दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक

X
By - मदन लाल वैष्णव |6 May 2025 2:07 PM IST
अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य स्थित पांडूपोल हनुमान मंदिर में अब मंगलवार एवं शनिवार को श्रद्धालु दुपहिया वाहनों से नहीं जा सकेंगे।
वन विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दुपहिया वाहनों को पांडूपोल जाने वाले मुख्य सदर द्वार से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे आगे दुपहिया वाहन से जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है। यह पाबंदी रणथम्भौर में एक बाघ द्वारा एक बालक को उठाकर ले जाने के बाद लगाई गयी है।
Next Story
