मूसी महारानी की छतरी पर सांस्कृतिक संध्या में गुलाबो की मनमोहक प्रस्तुति

मूसी महारानी की छतरी पर सांस्कृतिक संध्या में गुलाबो की मनमोहक प्रस्तुति
X

अलवर। 23 से 26 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय अलवर मत्स्य उत्सव के तहत मंगलवार शाम मूसी महारानी की छतरी पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्शकों ने जहां लोक संगीत और नृत्य का आनंद लिया, वहीं कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण रहीं पद्मश्री सम्मानित गुलाबो, जिन्होंने अपनी प्रसिद्ध कालबेलिया–सपेरा नृत्य प्रस्तुति से पूरे मंच पर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में गुलाबो के साथ अन्य लोक कलाकारों ने भी राजस्थानी सांस्कृतिक रंगों से भरपूर नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह जताया।

मीडिया से बातचीत में गुलाबो ने अपने संघर्षों, बचपन की कठिनाइयों और कला के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनका सफर आसान नहीं था, लेकिन कला ने उन्हें पहचान और सम्मान दोनों दिलाया। उन्होंने वह पल भी साझा किया जब उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड के लिए नामित किए जाने की खबर मिली, जिसे उन्होंने जीवन का सबसे गर्व का क्षण बताया।

Tags

Next Story