खेड़ली किन्नर बुलबुल ने 250 छात्राओं में बांटी हूडी और जर्सी, सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश

खेड़ली किन्नर बुलबुल ने 250 छात्राओं में बांटी हूडी और जर्सी, सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश
X

खेड़ली। गद्दी गुरु बुलबुल किन्नर ने भीषण सर्दी को देखते हुए 250 सरकारी स्कूल की छात्राओं में हूडी और जर्सी बांटी। यह कार्यक्रम राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश खींची, चेयरमैन संजय गीजगढ़िया, थाना अधिकारी विजय सिंह चंदेल, सीसीबीईओ राधेश्याम चौधरी, नगरपालिका पार्षदों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने बुलबुल किन्नर द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की प्रशंसा की।

इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम गुर्जर ने विधायक रमेश खींची, दानदाता बुलबुल किन्नर और कठूमर की किन्नर मंजू का शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में विधायक रमेश खींची और अन्य अतिथियों ने छात्राओं को हूडी और जर्सी वितरण में बुलबुल किन्नर और मंजू किन्नर का हाथ बटाया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक प्रमोद तिवारी ने बुलबुल किन्नर द्वारा खेड़ली-कुम्हेर क्षेत्र में 9 कन्याओं के विवाह तथा अन्य धार्मिक और सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के अंत में विधायक और सभी उपस्थित अतिथियों तथा छात्राओं ने बुलबुल किन्नर से आशीर्वाद लिया। सर्दी में गर्म जर्सी और हूडी पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

Next Story