पुराने सिक्कों–नोटों के नाम पर बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पुराने सिक्कों–नोटों के नाम पर बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
X

अलवर। खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में जैरोली थाना पुलिस ने पुराने सिक्के और नोट ऊंचे दामों पर खरीदने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फँसाते थे।

भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण के अनुसार थानाधिकारी लोकेश कुमार के नेतृत्व में इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने गांव बेरला में दबिश दी और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से दो महंगे एंड्रॉयड फोन और कई सक्रिय सिम कार्ड बरामद किए गए।

जेएमआईएस पोर्टल पर जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में धारा 1930 के तहत साइबर ठगी की कई शिकायतें दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप ग्रुप पर पुराने सिक्कों और नोटों की फर्जी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते थे। जब कोई व्यक्ति इनके झांसे में आ जाता था तो ये यूपीआई खाते में एडवांस या शिपिंग चार्ज के नाम पर रुपये मंगवा लेते थे और बाद में नंबर ब्लॉक कर देते थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुस्तफा पुत्र असलम, निवासी फरददी थाना पुन्हाना जिला नूंह (हरियाणा) और अजय पुत्र करण सिंह, निवासी बेरला थाना जैरोली जिला खैरथल-तिजारा को गिरफ्तार कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

Tags

Next Story