रूस से 28 दिन बाद अलवर पहुंचा MBBS स्टूडेंट अजीत का शव, गांव में मचा कोहराम

X
By - मदन लाल वैष्णव |17 Nov 2025 1:01 PM IST
अलवर। जिले में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव में सोमवार को रूस में पढ़ाई कर रहे MBBS छात्र अजीत चौधरी का शव 28 दिन बाद पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। सुबह करीब 4:05 बजे फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे शव को पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में करीब नौ बजे अलवर जिला अस्पताल लाया गया।
बता दें कि यहां मेडिकल बोर्ड ने दोबारा पोस्टमॉर्टम किया। इससे पहले रूस के ऊफा शहर में 14 नवंबर को ही पोस्टमॉर्टम हो चुका था। अजीत चौधरी बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का छात्र था।
Next Story
