झाड़ियों मे नो वर्ष की बालिका का शव मिलने से फैली सनसनी

अलवर । अलवर जिले के थानागाजी उपखंड के प्रतापगढ़ थाना अंतर्गत नरहेट गांव में आज सुबह आठ बजे ग्रेवेल सड़क के पास स्थित झाड़ियों मे नो वर्ष की बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव आज सुबह जंगल मे ईंधन (लकड़ी )लेने जा रही महिलाओ को दिखाई दिया, भेरु बाबा के स्थान पर जाने वाले ग्रामीणों को महिलाओ ने लड़की का शव पड़ा होने की सुचना दी। इस पर प्रतापगढ़ पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने बालिका के शव अपने कब्जे में लेकर प्रतापगढ़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। बालिकाके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज या अन्य सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
इधर, घटना से आक्रोषित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने अस्पताल में एकत्रित होकर विरोध जताया।सूचना के बाद थाने के उप निरीक्षक लक्खी राम, तेजपाल मौके पर जाकर घटना स्थल पर सबूत जुटाये। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किये। परन्तु पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सहमति जताई और शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया।
मामले पर पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी ने बताया कि घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इस मौके पर भाजपा के नेता सी आर मीणा ने घटना का जल्दी खुलासा करने की मांग की है।
