6 माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप

अलवर। अलवर शहर के समीप उद्योग नगर थाना क्षेत्र के मदनपुरी इलाके में बीती रात एक 6 माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान गायत्री उर्फ मंजू के रूप में हुई है, जिसकी शादी मई 2025 में मदनपुरी निवासी गौरव पुत्र पप्पू के साथ हुई थी।
मृतका के पिता संतोष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अंगूठी सहित अन्य सामान की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष द्वारा गायत्री को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पीहर पक्ष का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि सुनियोजित तरीके से विवाहिता की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है।
परिजनों के अनुसार गायत्री छह माह की गर्भवती थी, इसके बावजूद उसके साथ अत्याचार बंद नहीं किए गए। घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पीड़ित परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है। पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
