शेयर मार्केटिंग कम्पनी में रूपये लगाकर दोगुना रिफण्ड करने व धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

अलवर। अलवर के साईबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केटिंग कम्पनी में रुपये लगाकर दोगुना रुपये रिफण्ड करने व धोखाधडी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अलवर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि परिवादी सरजीत सिंह ने पुलिस थाना साईबर जिला अलवर में प्रकरण पंजीबद्ध कराया कि आरोपी द्वारा पार्शव नाथ शेयर मार्केट का ब्रोकर बनकर मार्केटिंग में रुपये लगाकर रुपया दोगुना करने का लालच देकर परिवादी से अलग अलग बैंक खातों में 47,93,000/- रुपये ट्रान्सफर कराकर परिवादी के साथ धोखाधडी की गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया और पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में धोखाधडी में प्रयुक्त बैंक खातों का धारक 27 वर्षीय प्रभात शर्मा उर्फ शिवम निवासी एच 31, गली नम्बर 15, जगतपुरी थाना जगतपुरी (दिल्ली) हाल निवासी ब्लाक नम्बर 14, गीता कॉलोनी, पुलिस थाना गीता कॉलोनी (दिल्ली) के दो अलग अलग बैंक खातो में धोखाधडी की राशि 2,60,000/-रुपये प्राप्त होना पाया गया। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
एसपी ने बताया कि प्रकरण में मास्टर माईन्ड अन्य आरोपियों द्वारा अलग अलग नाम से शेयर मार्केटिंग कम्पनी के नाम से अलग अलग ऑफिस बनाकर लोगों से सम्पर्क कर उन्हें शेयर मार्केटिंग कम्पनी में रुपये निवेश करने के नाम पर रुपये इनवेस्ट कर दोगुने रुपये करने का लालच देकर अलग अलग लोगों के नाम से खुलवाये बैंक खातों में रुपये ट्रान्सफ र करवा लेते हैं और ग्राहकों को शुरु में कुछ प्रोफिट देकर उन्हें और अधिक रुपये लगाकर प्रोफिट देने का लालच देते हैं व ग्राहकों से अधिक से अधिक रुपये प्राप्त कर ग्राहक से सम्पर्क करना बन्द कर देते हैं। ग्राहकों की मूल राशि व प्रोफिट राशि नहीं लौटाकर लोगों के साथ धोखाधडी करते हैं
