कोटा और अलवर में खुशियों के बीच परिवारों पर दुःख की बारिश, शादी के मौके पर दो मौतें

कोटा /अलवर। खुशियों के बीच अचानक आए दुख ने दो परिवारों को सदमे में डाल दिया। कोटा में लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल यशवंत सिंह (54) का गाना सुनते-सुनते हार्ट अटैक से निधन हो गया, जबकि अलवर में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के अफसर आदित्य जाटव (25) की शादी के दो दिन बाद बाथरूम में मृत पाए जाने की खबर सामने आई।
कोटा में यशवंत सिंह के बड़े बेटे शक्ति सिंह की 22 नवंबर को शादी हुई थी। घर में रिश्तेदार मौजूद थे और खुशी का माहौल था। बुधवार शाम खाना खाने के बाद यशवंत सिंह ने मां से गाना चलाने को कहा। गाना सुनते-सुनते उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत कोटा हार्ट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत बताई गई है। हेड कॉन्स्टेबल के तीन बेटे और एक बेटी हैं।
दूसरी ओर, अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में DRDO के जॉइंट डायरेक्टर आदित्य जाटव का निधन हुआ। उनकी शादी 25 नवंबर को हुई थी। गुरुवार सुबह उन्हें बाथरूम में अचेत पाया गया। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। आदित्य की पत्नी हाथों में मेहंदी सजाकर अभी शादी के जश्न में थी, लेकिन पति की अचानक मौत से वह बेसुध हो गई। परिवार ने प्रारंभिक तौर पर साइलेंट अटैक की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
दोनों मामलों में परिवारों पर खुशियों के बीच अचानक आए दुःख ने भारी असर डाला है। कोटा और अलवर पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की।
