आठवीं कक्षा की छात्रा की बाथरूम में मौत, परिवार में मातम

आठवीं कक्षा की छात्रा की बाथरूम में मौत, परिवार में मातम
X


बूंदी। देई थाना क्षेत्र के बांसी कस्बे में मंगलवार को चौदह वर्षीय किशोरी हर्षिता सोनी बाथरूम में नहाने के दौरान साइलेंट अटैक से मृत पाई गई। हर्षिता की अचानक मौत से परिवार और पड़ोस में गमगीन माहौल बन गया। परिजन और रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार को संभाला।

जानकारी के अनुसार हर्षिता बांसी निवासी महेश कुमार सोनी की पुत्री और आठवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के समय किशोरी की मां काम से कोटा गई हुई थी, जबकि पिता ज्वैलर्स की दुकान पर थे। हर्षिता घर के काम निपटाने के बाद छत पर बने बाथरूम में नहाने गई। काफी समय तक बाथरूम से पानी बहता रहा, लेकिन वह बाहर नहीं निकली।

परिजन जब छत पर जाकर बाथरूम के गेट के पास आवाज लगाते हुए दरवाजा खोला तो हर्षिता अचेत अवस्था में पड़ी मिली। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए बांसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार कुमावत ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर लाए जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Next Story