चलती रोडवेज बस में भारी भीड़ ने ली बुजुर्ग की जान; शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के कारण बस में नहीं थी पैर रखने की जगह

चलती रोडवेज बस में भारी भीड़ ने ली बुजुर्ग की जान; शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के कारण बस में नहीं थी पैर रखने की जगह
X


उदयपुर/गोगुंदा। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के चलते सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भारी दबाव एक दुखद हादसे का कारण बन गया। उदयपुर से सुमेरपुर जा रही एक खचाखच भरी रोडवेज बस में दम घुटने के कारण सुमेरपुर निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

खड़े होकर सफर कर रहे थे बुजुर्ग

मिली जानकारी के अनुसार, सुमेरपुर निवासी शंकरलाल मेघवाल (65) अपनी बेटी और दामाद गणेशाराम मेघवाल के साथ उदयपुर से सुमेरपुर की यात्रा कर रहे थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण बस में अभ्यर्थियों की इतनी जबरदस्त भीड़ थी कि यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। शंकरलाल अपने परिजनों के साथ बस में खड़े होकर सफर करने को मजबूर थे।

ईसवाल के पास बिगड़ी तबीयत

बस जब उदयपुर-गोगुंदा हाईवे पर ईसवाल गांव के पास पहुंची, तो अत्यधिक भीड़ और उमस के कारण शंकरलाल का दम घुटने लगा। अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे बस में ही बेसुध होकर गिर पड़े। घबराए परिजनों ने तुरंत बस रुकवाई और उन्हें पास के निजी शिवम हॉस्पिटल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का छलका दर्द

मृतक के दामाद गणेशाराम ने बताया कि बस में अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि बैठने की जगह नहीं मिली। लगातार खड़े रहने और भीड़ के दबाव से उनके ससुर का दम घुटने लगा। सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।

सड़क सुरक्षा और आमजन की जान-माल की रक्षा से जुड़ी हर खबर और ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और प्रशासन से जुड़ी ताजा खबरों के लिए समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story