धौलपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी ठाकुर घायल

धौलपुर। जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सात क्यारी इलाके में हुई इस कार्रवाई के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजीत ठाकुर को पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल श्रीपाल के जरिए इलाके में बदमाशों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर साइबर सेल, डीएसटी प्रभारी घनश्याम सिंह तथा निहालगंज और बसईडांग थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी अभियान चलाया।
घेराबंदी के दौरान फायरिंग
पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजीत ठाकुर घायल हो गया। मौके से पुलिस ने 50 हजार के इनामी कल्याण ठाकुर और 10 हजार के इनामी धीरा को भी गिरफ्तार कर लिया।
अन्य बदमाशों की तलाश जारी
सूत्रों के अनुसार, इलाके में मौजूद अन्य बदमाशों की घेराबंदी और तलाश का अभियान अभी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और बदमाशों से पूछताछ के बाद और खुलासे होने की संभावना है।
जिले में इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
