भीलवाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी के आत्महत्या करने से राज्य के ग्राम विकास अधिकारियों में रोष

X
By - राजकुमार माली |14 Nov 2025 11:17 PM IST
श्रीगंगानगर, राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा द्वारा उच्च अधिकारियों के मानसिक और प्रशासनिक प्रताड़ना से तनावग्रस्त होकर 11 नवम्बर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना ने पूरे राज्य के ग्राम विकास अधिकारियों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।
इस घटना के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के तत्वावधान में श्रीगंगानगर के जिला परिषद परिसर में एक श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारियों ने काले वस्त्र धारण करके दिवंगत साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।
Next Story
