जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन


रोबोटिक व कोडिंग हैकाथॉन में जिले के 278 छात्र-छात्राएं अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करेंगे

7 से 9 फरवरी तक बाल शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन

उदयपुर । वर्ष 2023-24 की जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी बाल शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय राताखेत रामपुरा रोड में दिनांक 7 से 9 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ लोकेश भारती ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिले के 278 छात्र-छात्राएं अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करेंगे। राष्ट्रीय इनोवेशन फाउंडेशन की टीम श्रेष्ठ परियोजनाओं का चयन कर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए छात्रों को नामित करेगी। प्रदर्शनी में भाग लेने छात्रों के ठहरने की व्यवस्था आयोजक विद्यालय द्वारा की जाएगी। डॉ भारती ने बताया कि इस दौरान 8 फरवरी को एक दिवसीय राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए अंतर विद्यालय कोडिंग एवं रोबोटिक हेकेथान का भी आयोजन किया जाएगा। विद्यालय उद्यम संघठन के कैलाश रावल ने बताया कि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को दिए गए समय में अपने द्वारा अनुभूत की गई किसी समस्या को चिन्हित करना होगा तथा उस समस्या के समाधान हेतु विचार-विमर्श करते हुए 4 घंटे की अवधि में समस्या के समाधान के रूप में प्रोटोटाइप तैयार करना होगा और उसके उपरांत अपने द्वारा तैयार की गई प्रोटोटाइप का प्रस्तुतीकरण जूरी के सामने करना होगा। जिन छात्र-छात्राओं का अपने समस्या के समाधान हेतु सर्वोत्तम प्रयास रहेगा, उन्हें पारितोषिक दिया जाएगा।छात्र 4 घण्टे के समय में एक परियोजना विशेष पर रोबोटिक उपकरणों की कोडिंग करेंगे। श्रेष्ठ रोबोटिक परियोजना को पुरुस्कृत किया जाएगा। इसी संदर्भ में आज इस प्रतियोगिता व प्रदर्शनी के पोस्टर्स का विमोचन किया गया।

Next Story