माली महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक जयपुर में 30 को
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक जयपुर स्थित सोड़ाला में हीरावैली रिसोर्ट में 30 अगस्त शुक्रवार को 10 बजे आयोजित की जायेगी।
राज. प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बताया कि महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों सहित समस्त जिलाध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में अब तक महासभा का आय-व्यय का ब्यौरा देने सहित प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का भी आगाज किया जायेगा। साथ ही जिला स्तरीय आयोजन करने पर भी विशेष चर्चा की जायेगी। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को संभाग वाईज व जिला वाईज प्रभारी नियुक्त करने का भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा।
Next Story