श्री ढाबेश्वर महादेव व्यायाम शाला द्वारा 11 अगस्त को अखाड़ा प्रदर्शन

निंबाहेड़ा – नगर के प्राचीन श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ढाबेश्वर महादेव व्यायाम शाला द्वारा भव्य अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सोमवार, 11 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें सैकड़ों पहलवान नगर की सड़कों पर अपने अद्भुत दमखम और पारंपरिक मल्लकला का प्रदर्शन करेंगे।
पिछले कई दिनों से व्यायामशाला में पहलवान दिन-रात अभ्यास में जुटे हुए हैं। रस्सी, गदा, भाला, वेटलिफ्टिंग और मल्लयुद्ध जैसे पारंपरिक व्यायाम और युद्धकला के अद्भुत प्रदर्शन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। अखाड़े के उस्तादों का कहना है कि यह व्यायाम शाला दशकों से भारतीय परंपरा और मल्लयुद्ध की संस्कृति को जीवित रखे हुए है और नई पीढ़ी में गौरव और अनुशासन की भावना भर रही है।
विशेष आकर्षण के रूप में, रात्रि में हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता और मुद्दड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के पहलवान अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन के दिन जब सैकड़ों पहलवान अपने उस्तादों और युवा तरुणाई के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे, तो सड़कों पर उत्साह और जोश का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। ड्रम, नगाड़ों और जयकारों की गूंज के बीच पारंपरिक अखाड़े की कला हर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर देगी