एएसपी जगराम मीणा 9.35 लाख की बंधी रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार

एएसपी जगराम मीणा 9.35 लाख की बंधी रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार
X


जयपुर हलचल न्यूज सेवा | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झालावाड़ चौकी के एएसपी जगराम मीणा को शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर बंधी रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी ने एएसपी की कार से कुल ₹9.35 लाख नकद बरामद किए हैं, जिसे वे कथित रूप से भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों से वसूली कर जयपुर ला रहे थे।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसीबी को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एएसपी मीणा हर शुक्रवार को विभिन्न विभागों से रिश्वत की रकम वसूल कर जयपुर लाते हैं। इस इनपुट पर एसीबी टीम ने टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर उनकी कार को रोका। सघन तलाशी के दौरान अलग-अलग फोल्डरों से क्रमशः ₹5 लाख, ₹2 लाख, ₹1 लाख, ₹1 लाख और ₹35 हजार की नकदी बरामद हुई।

40.05 लाख अतिरिक्त नकदी बरामद

इसके बाद टीम ने एएसपी मीणा के जयपुर स्थित निवास पर छापा मारा, जहां से 40.05 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी बरामद हुई। इस पूरी कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के एक बड़े नेटवर्क की आशंका को जन्म दे दिया है।






चुप्पी साधे रहे एएसपी

पूछताछ के दौरान एएसपी जगराम मीणा किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे। वे गर्दन झुकाए चुपचाप बैठे रहे, जिससे संदेह और गहरा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रकम सरकारी विभागों से सुनियोजित वसूली का हिस्सा हो सकती है।

एसीबी की तफ्तीश तेज

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि मामले में जल्द ही अन्य संलिप्त अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी। एएसपी मीणा को प्रारंभिक पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Tags

Next Story